अल्मोड़ा:पर्वतीय सरकारी कल्याण समिति की बैठक आयोजित,निशुल्क खाद्यान वितरण की नई योजना को बताया विक्रेताओं के हितों पर कुठाराघात

आज  नन्दादेवी मंदिर परिसर में पर्वतीय सरकारी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में माँग की गई कि शासन सभी योजनाओं के अवशेष बिलो का भुगतान किया जाए ।

विक्रेताओं के हितों पर कुठाराघात

समिति द्वारा भारत सरकार द्वारा जो निशुल्क खाद्यान वितरण की नई योजना शुरू की गई है। उससे सभी विक्रेताओं के हितों पर कुठाराघात किया गया है ।  आगे विक्रेताओं के हितों की जान कर उपेक्षा की गई है। इसमें विक्रेताओं के हितों की जान बूझकर उपेक्षा की गई है । अगर विक्रेताओं का ध्यान नहीं रखा गया तो खाद्यन वितरण करना संभव नहीं होगा । भारत सरकार से ये मांग की गई है कि वह विक्रेताओं को प्रतिमाह उनका लाभंश एवम भाड़ा का भुगतान प्रतिमाह करना सुनिश्चित करें । अन्यथा प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा जो निर्णय लिया गया है हम भी उसका समर्थन करते हुए माह जनवरी 2023 से खाद्यान्न वितरण बंद कर देंगे । पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता समिति ने समस्त पर्वतीय जनपदों के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं से अपील की गई है कि जब तक सरकार की नीतियां स्पष्ट नहीं हो जाती है । तब तक समस्त पर्वतीय विक्रेता माह जनवरी 2023 के राशन का उठान व वितरण न करें । इस संबंध में प्रदेश प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जिलापूर्ति अधिकारी से वार्ता करेगा ।

शोक सभा आयोजित

सभा के अंत में व्यापार मंडल के पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज साह एवं सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता स्व. भवान सिंह  के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया एवम उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई ।

बैठक में उपस्थित रहे

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, प्रदेश सलाहकार दिनेश गोयल, प्रदेश संयोजक अभय साह, जिलाध्यक्ष संजय साह (रिक्खू ), जिला महामंत्री केशर सिंह खनी,  नारायण सिंह, देवेंद्र चौहान, पान सिंह, प्रमोद पवार, प्रताप कनवाल, बिशन बिष्ट आधी मौजूद रहे।