यहां पैदल घर जा रहे बुजुर्ग को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी बुजुर्ग और बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए।
हाईवे से पैदल घर जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर
रुद्रपुर में दानपुर हाईवे से पैदल घर जा रहे बुजुर्ग को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बुजुर्ग और बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को आसपास मौजूद लोगों ने 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। वहीं उपचार के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई। मौत के बाद दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है।वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दोनों के परिवार में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम दानपुर निवासी 62 वर्षीय मार्कण्डे प्रसाद अपने पड़ोस के शादी समारोह से वापस अपने परिवार के साथ लौट रहा था । इसी बीच अमरपुर निवासी 26 वर्षीय सुरेंद्र सिंह बाइक से दानपुर से अपने घर जा रहा था। रास्ते में के पास बाइक सवार और बुजुर्ग की भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी ज़ोरदार थी दोनों बुरी तरह घायल हो गए।उसके बाद आसपास मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया, जबकि उपचार के दौरान बाइक सवार सुरेंद्र की भी मौत हो गई। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है। एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि मार्कण्डेय के दो बेटे व एक बेटी है। बताया कि सुरेंद्र के दो भाई और एक बहन है। सुरेंद्र परिवार में सबसे बड़ा था। उन्होंने बताया कि दोनों दैनिक श्रमिक थे। मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।