अल्मोड़ा:विक्टोरिया क्लब एवं धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता का कल से होगा आगाज, राज्य भर की प्रतिभाएं करेंगी प्रतिभाग

अल्मोड़ा नगर के स्थानीय स्टेडियम हेमवंती बहुगुणा स्टेडियम में शुक्रवार दिनांक 13/01/2023 से  राज्य स्तरीय ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है ।  जिसके लिए राज्य भर से आई टीमों ने कमर कस ली है ।

विक्टोरिया क्लब एवं धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा द्वारा ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता आयोजित

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी  विक्टोरिया क्लब एवं धर्म जागरण समन्वय अल्मोडा द्वारा दिनांक 13 जनवरी, 2023 से दिनांक 15 जनवरी 2023 तक राज्य स्तरीय ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने बताया कि इस वर्ष भी विक्टोरिया क्लब एवं धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा द्वारा ओपन महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन अल्मोड़ा नगर में कराया  जा रहा है । प्रतियोगिता का उद्घाटन कल सुबह साढ़े नौ बजे मुख्य अतिथि  अंशुल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, अल्मोड़ा तथा विशिष्ठ अतिथि अरूण बंग्याल,द्वारा किया जाएगा। 

आठ टीमें बनेंगी प्रतियोगिता का हिस्सा

विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य भर से  आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी और पांच टीमें अन्य जिले से आएंगी । जनपद की तीन टीमों में शारदा पब्लिक स्कूल, विक्टोरिया अल्मोड़ा की टीम और अल्मोड़ा स्टेडियम की टीम प्रतिभाग करेगी।  इसके अलावा अन्य पांच टीमों में ऋषिकेश, काशीपुर, नैनीताल, हल्द्वानी और देहरादून की प्रतिभाएं  प्रतिभाग करेंगी । जिसमें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट स्कोर बेस्ट गोल कीपर को भी पुरुस्कार दिया जाएगा ।

विजेता टीम को मिलेगा  ₹25000/का नकद पुरुस्कार

प्रतियोगिता में फाइनल मैच की विजेता टीम को ₹25000/नगद पुरस्कार राशि व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को ₹12000/ नगद पुरस्कार राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।