अल्मोड़ा:भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में स्थित स्वामी जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में स्थित स्वामी जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।

युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं स्वामी विवेकानंद -रमेश बहुगुणा

इस अवसर पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक राष्ट्रपुरुष थे जिन्होंने अल्पायु में ही पूरे विश्व को शांति का संदेश दिया तथा विश्व में भारत का नाम रोशन किया उन्होंने कहा कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है सभी युवा उनसे प्रेरणा लेकर समाज में नूतन के काम करें।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिला मंत्री संजय डालाकोटी, प्रधानाचार्य विजय रावत, गोपाल सिंह नयाल, मनोज जोशी, अमित साह, विनीत बिष्ट,अर्जुन बिष्ट, कमल बिष्ट, आनंद कनवाल, हरीश कनवाल, आशीष कुमार, अजय वर्मा,पियूष कुमार, सलमान अंसारी, दिशांत पवार, कविंद्र पांडे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।