अल्मोड़ा: हल्द्वानी से आ रही बस चमड़िया के पास दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

हल्द्वानी से आ रही केमू बस चमड़िया के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चमड़िया के पास हुई केमू दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है। बस के नीचे हल्द्वानी निवासी मुन्नी बेलवाल (55) पत्नी मोहनचंद बेलवाल दबी रह गई।

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर

सीएचसी गरमपानी में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पंतनगर निवासी आकांक्षा यादव, ज्योलिकोट निवासी नमन बिष्ट तथा रुद्रपुर निवासी पूजा धामी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। हल्द्वानी निवासी विक्की, हैदराबाद निवासी डी बलराज, ज्योलीकोट निवासी संजू, हल्द्वानी निवासी दीपा देवी, तथा नैनीपुल निवासी त्रिलोक सिंह व चंदन सिंह का सीएससी में ही उपचार किया गया।

सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में केमू बस सड़क पर पलट गयी

गौरतलब है कि हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रही केमू बस चमड़िया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में केमू बस सड़क पर पलट गयी। इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव का काम शुरू किया। स्थानीय लोग भी यात्रियों को बाहर निकालने में जुटे । फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का काम किया गया।

बस में 22 से 23 लोग यात्रा कर रहे थे

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हल्द्वानी से निकली बस अल्मोड़ा के शीतलाखेत आ रही थी। चमड़िया के पास दुर्घटना हुई बस में कई यात्रियों के घायल होने की संभावना गई थी । पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक बस में 22 से 23 लोग यात्रा कर रहे हैं। बस अल्मोड़ा की ओर जा रही थी। दुर्घटना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया।