अल्मोड़ा: जिला सलाहकार समिति खाद्य सुरक्षा की बैठक में विद्यालयों में सुरक्षित भोजन हेतु भोजनमाताओं के प्रशिक्षण पर दिया गया बल

जिला सलाहकार समिति खाद्य सुरक्षा की तृतीय बैठक जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में आयोजित की गई । जिसमें खाद्य सचिव अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा अल्मोड़ा द्वारा कृत कार्यवाही  का विवरण प्रस्तुत किया गया । जिसमें पीएम पोषण के अन्तर्गत सभी मध्यह्यन भोजन के विद्यालयों को पंजीकृत किए जाने की अनिवार्यता की जानकारी दी गई।

भोजनमाताओं के प्रशिक्षण पर बल दिया गया

इसके अतिरिक्त विद्यालयों को सुरक्षित भोजन हेतु भोजनमाताओं के प्रशिक्षण पर बल दिया गया । इस हेतु अपर जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग को सभी भोजनमाताओं में प्रशिक्षण हेतु खाद्य विभाग से समन्वय स्थापित कर समाहित करने के निर्देश दिए गए । साथ ही खाद्य पदार्थ में फूड फर्टिफिकेशन के लिए खाद्य विभाग आंगनबाड़ी भोजनमताओं की जागरूकता हेतु बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिए गए । खाद्य विभाग द्वारा विभिन्न न्यायालयों में दायर वाद की पैरवी हेतु अभियोजन अधिकारी की नियुक्ति हेतु सहमति बनी । अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया द्वारा सुरक्षित भोजन व गुणवत्ता पर कार्यवाही हेतु सतत निगरानी पर चार्ट दिया गया ।

बैठक में मौजूद रहे

बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी आरसी पंत, खाद्य शिक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे ।