अल्मोड़ा: प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की बैठक आयोजित, चिकित्सकों की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

चिकित्सकों की विभिन्न समस्याओं पर ,प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ रानीखेत शाखा की बैठक में चर्चा के साथ समस्याओं के निराकरण की दिशा में संघर्ष करने पर जोर दिया गया।

बैठक में चिकित्सकों की विभिन्न समस्याओं पर गहन मंत्रणा हुई

नगर के एक होटल में शाखाध्यक्ष डॉ. अशोक टम्टा की अध्यक्षता में आयोजित प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की बैठक आयोजित हुई । बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। बैठक में चिकित्सकों की विभिन्न समस्याओं पर गहन मंत्रणा हुई, समस्याओं के निस्तारण के लिए एकजुट संघर्ष की जरूरत पर बल दिया गया। इससे पूर्व बैठक में भाग लेने पहुंचे सीएमओ डॉ. आरसी पंत का संघ पदाधिकारियों और सदस्य चिकित्सकों ने स्वागत किया। चिकित्सकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सीएमओ को सौंपा गया। बैठक में संघ से जुड़े उपमंडल के अधिकांश चिकित्सकों ने हिस्सा लिया

बैठक में उपस्थित रहे

बैठक में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ रानीखेत के सलाहकार डॉ. दीप प्रकाश पार्की, रानीखेत के प्रभारी सीएमएम डॉ. एसके दीक्षित, सचिव डॉ. नवीन बिष्ट सहित डॉ. डीएस नेगी, डॉ विपिन चंद्रा, डॉ अपर्णा, डॉ संतोष पार्की, डॉ प्रेमलता, डॉ मोनिका, डॉ नेहा, डॉ अमरजीत सिंह, डॉ. साक्षी साह, डॉ. प्रगति पंत, डॉ. आशुतोष, पीएचसी ताड़ीखेत के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. डीएस नबियाल, डॉ. अंशु ऐप पर पढ़ें डॉ. रविशंकर, डॉ. अदिति कटियार, डॉ. स्वाति जोशी, डॉ. पीयूष रंजन, डॉ. विवेक पंत, डॉ. सिद्धार्थ गर्ग, डॉ. रविशंकर, डॉ. अमजद खान, डॉ. दीपक डॉ. अनिल ढिंगरा, डॉ. कमलेश जोशी आदि ने भाग लिया।