इस वर्ष अप्रैल से नवम्बर के बीच भारतीय रेलवे की यात्री सेवा क्षेत्र की आमदनी में 76 प्रतिशत बढोत्तरी हुई है। इन महीनों के दौरान रेलवे को 43 हजार करोड से रूपये से अधिक आमदनी हुई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 24 हजार छह सौ 21 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था।
आठ महीनों में रेलवे को 34 हजार 303 करोड़ रूपये की हुई आमदनी
आरक्षित यात्री क्षेत्र में पिछले आठ महीनों में रेलवे को 34 हजार 303 करोड़ रूपये की आमदनी हुई। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान हुई आमदनी से 50 प्रतिशत अधिक है। अनारक्षित यात्री क्षेत्र में रेलवे की आमदनी में 422 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस वर्ष अप्रैल और नवम्बर के दौरान रेलवे ने नौ हजार करोड़ रूपये से अधिक राजस्व प्राप्त किया।