यहां दर्दनाक सड़क हादसे में कांग्रेस नेता के युवा पुत्र की मौत हो गई । जिसके बाद से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है ।
अज्ञात वाहन की टक्कर में युवक की मौत
काशीपुर से दुखद खबर सामने आई है । कांग्रेस नेता राशिद फारूकी के युवा पुत्र अमान फारूकी की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेता राशिद फारूकी का 20 वर्षीय पुत्र अमान अपनी मोटरसाइकिल से समय करीब 8:15 भारतीय रेस्टोरेंट से अपने घर मोहल्ला महेशपुरा के लिए रवाना हुआ था। जैसे ही वह भारतीय रेस्टोरेंट से मुख्य सड़क पर पहुंचा तभी धर्म कांटे के पास अचानक उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर हालत होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।