मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुड़की, हरिद्वार स्थिति जीवनदीप एकेडमी गुरुकुलम विद्यालय के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करते हुए बाल गुरुकुलम का उद्घाटन किया। उन्होंने श्री सिद्धबली हनुमान कुश्ती अखाड़ा के कुश्ती पहलवानों से वार्ता कर उनकी हौसला अफजाई भी की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों को जैकेट भी वितरित की।
आश्रम स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जीवनदीप आश्रम, नन्द विहार से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य और जीवनदीप एकेडमी गुरुकुलम् विद्यालय परिसर में हॉल बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने आश्रम स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली कि कामना की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शिक्षक किसी भी विद्यार्थी के जीवन को प्रकाश एवं उन्नति से आलोकित करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम हैं। उनके मार्गदर्शन में एक विद्यार्थी “अंक से पूर्णांक” बनता है। उन्होंने कहा कि स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि जी महाराज के मार्गदर्शन में जीवनदीप आश्रम अनेकों वर्षों सेे सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है। जिस प्रकार आश्रम द्वारा सुबह-शाम जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन कराने का कार्य किया जाता है, वह प्रेरणास्पद है। उन्होंने कहा कि हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पुनः विश्व गुरु बनने के लिए पूरी शक्ति के साथ हर क्षेत्र में विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। नई शिक्षा नीति से सभी वर्ग के लोगों को समानता के आधार पर शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे तथा स्कूल स्तर पर युवाओं के कौशल विकास में सहायता प्राप्त होगी।
युवाओं के भविष्य को समृद्ध बनाने के लिए एक विशेष रोड मैप तैयार किया गया है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में युवाओं के भविष्य को समृद्ध बनाने के लिए एक विशेष रोड मैप तैयार किया गया है। उस रोडमैप के अनुसार ही राज्य सरकार भी उत्तराखण्ड के युवाओं को प्रत्येक स्तर पर उनके सपने साकार करने का हर संभव प्रयास कर रही है।
इस दौरान मौजूद रहे
इस दौरान महामंडलेश्वर योगी यतिन्द्रानंद गिरी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।