उत्तराखंड में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर अपने मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब भी हो रहे हैं। खबर हरिद्वार से हैं यहां एक युवक को लोगो ने बच्चा चोर समझकर भीड़ ने जमकर धुनाई कर दी । लेकिन बाद में मामला छेड़खानी का निकाला। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला हरिद्वार के ज्वालापुर का है । सीतापुर में रेलवे फाटक के पास एक महिला शोर मचाते हुए युवक के पीछे दौड़ती नजर आई। जिस पर लोगों ने महिला की आवाज सुनकर युवक को पकड़ लिया और बच्चा चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी । इसी बीच सोशल मीडिया पर भी किसी ने बच्चा चोर को पकड़ने की पोस्ट अपलोड कर दी । सूचना पर ज्वालापुर पुलिस ने पहुंचकर युवक को लोगों से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया ।
अपराधी गिरफ्तार
बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी कन्हैया राम उर्फ कन्हाई राम (निवासी ग्राम अहमई थाना हुसैनाबाद, जिला पलामू, झारखंड) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है । कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है ।