धौलछीना में नवनियुक्त थानाध्यक्ष सुशील कुमार तथा पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा विमल प्रसाद ने रविवार को जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों की बैठक ली। इस दौरान व्यापारियों ने नवागंतुक थाना अध्यक्ष सुशील कुमार तथा पुलिस उपाधीक्षक का शिष्टाचार भेंट कर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।
कस्बे में रहने वालों के साथ गांव में रह रहे लोगों के सत्यापन पर जोर दिया
इस दौरान नवसृजित थाना इंचार्ज ने कस्बे के साथ गांव में रह रहे बाहरी लोगों के सत्यापन पर जोर दिया। तथा कानून व्यवस्था व यातायात संचालन के संबंध में चर्चा कर विचार विमर्श किया गया। थानाध्यक्ष द्वारा व्यापारियों को उत्तराखंड पुलिस ऐप, गोरा शक्ति, साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने और उत्तराखंड पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। रिजॉर्ट तथा होटल स्वामियों से आवश्यक रूप से रजिस्टर मेंटेन करने तथा आईडी अवश्य लेने तथा सभी मकान मालिकों से अपने किराएदार का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन करने को कहा गया। उत्तराखंड पुलिस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी दी। किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने तथा हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इससे पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बाहरी फेरी वालों पर नकेल कसने तथा क्षेत्र के युवाओं को नशे की दलदल से बचाने वह व्यापारियों का उत्पीड़न न होने तथा पुलिस से मित्र पुलिस की भूमिका निभाते हुए व्यापार मंडल कानून के दायरे में पूरे नियमों का पालन करने तथा पुलिस का सहयोग देने की बात कही । थानाध्यक्ष तथा पुलिस उपाध्यक्ष का पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह पुस्तक देखकर देकर स्वागत किया तथा नया थाना स्थापित होने पर खुशी जताते हुए पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। सीओ विमल कुमार ने जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य बनाने व जनता को किसी भी प्रकार का उत्पीड़न में होने तथा सुरक्षा वह क्षेत्र में शांति बहाल करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा, मोहन सिंह जीना, बच्ची बोरा, राजू बोरा, संजय जीना, प्रकाश वर्मा, कन्नू बर्मा, पवन चम्याल, गोविंद मेहरा, कुंदन मेहरा, चंदन मेहरा, राहुल मेहरा, नंदन सिंह, शिवराज सिंह, ललित मेहरा, कृष्णा मलवाल, बलवंत बोरा, गोपाल मेहरा आदि लोग मौजूद रहे।