यूट्यूबर सौरभ जोशी के बयानों से पूरे प्रदेश ने नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी ने अपने ब्लॉग में कहा था कि हल्द्वानी और उत्तराखंड को कोई नहीं जानता था लेकिन उनके वीडियो की वजह से आज हल्द्वानी और उत्तराखंड रोजाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
मीम्स के माध्यम से भी जताई नाराजगी
जिसके बाद सोशल मीडिया समेत सड़कों तक सौरभ जोशी के लिए लोगों का गुस्सा देखने को मिला । लोगों ने मीम्स के माध्यम से भी नाराजगी जताई । लोगों का कहना है कि उत्तराखंड की पहचान सैनिकों के बलिदान, चार धाम, हंसी वादियों से है। और ये पहचान आज की नहीं है बल्कि सदियों से है।
सौरभ ने कहा की मेरी मंशा किसी क़ो हर्ट करने की नहीं थी
जिसके बाद यूट्यूब पर सौरभ जोशी ने माफ़ी मांग ली हैं । सौरभ ने कहा की मेरी मंशा किसी क़ो हर्ट करने की नहीं थी मैंने ये नहीं कहा की की उत्तराखंड और हल्द्वानी की पहचान मेरी वजह से हुई उनके अनुसार मेरा केवल इतना कहना था की हल्द्वानी क़ो लोग मेरे वीडियो से भी देख रहें हैं उनके अनुसार ये मिसअंडरस्टैंडिंग हुई हैं अगर किसी का दिल दुखा हैं तो मै माफ़ी मांगता हूँ उन्हें सॉरी कहता हूँ।