अल्मोड़ा: अब कार पार्किंग से न्यू कलेक्ट्रेट तक मात्र दस रुपए में कर सकेंगे सफर

नव वर्ष में आम नागरिकों के लिए सिटी बस के संचालन की सुविधा हेतु बस का किराया कार पार्किंग से न्यू कलेक्ट्रेट तक रू० 10/- (दस रूपया मात्र) प्रति यात्री किराया निर्धारित किया गया है।

सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रोत्साहित होगी

दिनांक 02 जनवरी 2023 अल्मोड़ा जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नव वर्ष 2023 में दिनांक 02 जनवरी 2023 से आम नागरिकों हेतु नगर में संचालित सिटी बस के संचालन में नागरिकों की सुविधा को देखते हुए उक्त सिटी बस का किराया पालिका के कार पार्किंग से न्यू कलेक्ट्रेट तक रू० 10/- (दस रूपया मात्र) प्रति यात्री किराया निर्धारित किया गया है। उक्त सिटी बस के किराये में कमी होने से जहाँ एक ओर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रोत्साहित होगी वहीं दूसरी ओर नगर वासियों को किराये में बचत से आर्थिक लाभ होगा । इस योजना के लागू होने से किराये में प्रति व्यक्ति कम से कम रू0 1000/- की मासिक बचत हो सकेगी ।

नगर से पाण्डेखोला न्यू कलेक्ट्रेट तक आने-जाने में काफी मिलेगी काफी राहत

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने आशा व्यक्त की है कि इस सिटी बस के संचालन एवं किराये की दरों में कटौती किये जाने से आम नागरिकों को अपने दैनिक कार्यों के निष्पादन के लिए नगर से पाण्डेखोला न्यू कलेक्ट्रेट तक आने-जाने में काफी राहत मिलेगी।