प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा समय -समय पर टैक्सी/बस चालकों/परिचालकों की मीटिंग लेकर उन्हें टैक्सी/बस में अकेले किसी नाबालिग बालिका/बालक को बैठाने से पूर्व उनसे भली भांति पूछताछ करने व किसी प्रकार की संधिग्ता प्रतीत होने पर तत्काल स्थानीय थाने पर सूचना देने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों का सार्थक परिणाम
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा चलाए जा रहे हैं जागरूकता कार्यक्रमों का सार्थक असर देखने को मिला,दिनांक- 03.01.2023 को टैक्सी चालक नंदन राम निवासी पाण्डेखोला, अल्मोड़ा ने जागरूक/जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए महिला थाना अल्मोड़ा में फोन कर सूचना दी एक बालिका जो संदिग्ध प्रतीत हो रही है, काफी देर से टैक्सी स्टैण्ड के पास घूम रही है,उक्त बालिका से पूछताछ की गयी तो कुछ नही बता रही है।
सूचना पर महिला थाना पुलिस की त्वरित कार्यवाही
इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष महिला थाना बरखा कन्याल थाने के महिला पुलिस कर्मियों के साथ टैक्सी स्टैण्ड अल्मोड़ा पँहुची और टैक्सी स्टैण्ड पर मौजूद उक्त बालिका से उसका नाम/पता पूछा तो वह कुछ भी नही बता रही थी।
महिला थानाध्यक्ष ने उससे बातचीत कर समझाया बुझाया और कोई परेशानी होने पर सहायता करने का भरोसा दिया जिस पर बालिका ने अपना नाम व स्वयं कपकोट बागेश्वर का होना बताया तथा उसके पास मौजूद पर्स से उसका आधारकार्ड बरामद जिसके अनुसार बालिका की उम्र 16 वर्ष थी। बालिका के नाबालिग होने पर महिला थानाध्यक्ष द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से उसे अपने संरक्षण में महिला थाना लाया गया।
परिजनों से सम्पर्क कर किया सकुशल सुपुर्द……
बालिका के परिजनों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी लड़की बिना बताये घर से गायब हो गयी थी, जिसके गुम होने से हम सभी परेशान हो गये, परिजनों को महिला थाना अल्मोड़ा बुलाया गया और उनके थाने में आने पर उनकी बालिका को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने जताया आभार
बालिका के परिजनों ने टैक्सी चालक नंदन राम व अल्मोड़ा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।