अल्मोड़ा: शराब के नशे में धुत होकर वाहन चलाते हुए चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों,  निरीक्षक यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत मौके पर  गिरफ्तार कर वाहन बोलेरो को सीज किया गया

दिनांक-08.01.2023 को थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान दन्या में  एक वाहन बोलेरो को रोककर चैक किया गया, वाहन चालक मोहन सिंह भंडारी, निवासी मेलगांव, दन्या शराब के नशे में वाहन  चलाता पाया गया।  चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत मौके पर  गिरफ्तार कर वाहन बोलेरो को सीज किया गया।