खाद्यान्न की डोर स्टेप योजना का विरोध समेत आठ सूत्रीय मांगों के निराकरण को पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति मुखर हो गई है। समिति के सदस्यों ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जल्द मांगों को पूरा करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर पुन: आंदोलन की चेतावनी दी।
सस्ता गल्ला विक्रेता लंबे समय से उठा रहा आठ सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग
ज्ञापन में कहा कि सस्ता गल्ला विक्रेता लंबे समय से पीएम गरीब कल्याण के अवशेष बिलों के भुगतान, लाभांश एवं भांडे का भुगतान प्रत्येक माह करने, खाद्यान्न के डोर स्टेप योजना के विरोध समेत आठ सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग उठा रहे है। लेकिन मांगों में अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि फरवरी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो समस्त सस्ता गल्ला विक्रेमा पुन: आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे
ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्खू, प्रदेश संयोजक अभय साह, जिला महामंत्री केशर खन्नी रहे।