अल्मोड़ा: तहसील परिसर में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत

चौखुटिया, अगनेरी के पास स्थित तहसील परिसर में रविवार सांय 6 बजे तेंदुआ देखे जाने से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत है जिसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है।


तहसील से लगे गांवों में दहशत

       रात्रि ड्यूटी कर रहे पीआरडी जवान मदन सिंह कन्याल ने बताया कि तेंदुआ करीब 6:00 बजे तहसील परिसर में घूमते हुए नजर आया जिसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है इधर तहसील से लगे वेतनधार,  धुधलिया , धूधलिया महर  गांव में ग्रामीण भयभीत है। वन क्षेत्राधिकारी जौरासी विक्रम सिंह कैडा ने बताया कि हो सकता है तेंदुआ नदी की ओर पानी पीने जा रहा हो बावजूद इसके वन विभाग की टीम इस क्षेत्र में नजर लगाए हुए है।

ककड़खेत में भी वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया

        इन दिनों क्षेत्र के अनेक गांवो में तेंदुए का भय बना है कहीं दिन में तो कहीं रात्रि में तेंदुआ देखा जा रहा है इधर विकासखंड के ककड़खेत में भी वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया हुआ है लंबे समय से क्षेत्र में तेंदुआ देखा जा रहा है।