यहां पहाड़ी से गिरकर अधेड़ की मौत हो गई । मौत के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। उधर राजस्व की टीम ने मृतक के पंचनामे के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे गोविंद सिंह भंडारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकासखंड सल्ट में एक व्यक्ति की पहाड़ी से गिरने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे । सल्ट के ड्योना गांव में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता 53 वर्षीय गोविंद सिंह भंडारी पुत्र नंदन सिंह गुरुवार को दिन में ड्योना गांव से नेवल गांव की तरफ पैदल जा रहे थे इस दौरान अचानक पैर फिसलने की वजह से वह पहाड़ी से नीचे गिर गए और हादसे में उनकी मौत हो गई ।
रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्यवाही
जिसके बाद उनकी मौत की सूचना ग्राम प्रहरी ने देवायल क्षेत्र के पटवारी इकरार अन्सारी को दी गई । क्षेत्रीय पटवारी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही की। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। क्षेत्रीय पटवारी ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी ।