अल्मोड़ा: तहसील को मल्ला महल में स्थापित करने को लेकर सभी संगठनों द्वारा एक बैठक आयोजित, ये रूपरेखा की गई तय

तहसील को मल्ला महल में स्थापित करने को लेकर किए जा रहे आंदोलन को वृहद और उग्र रूप देने के लिए सभी संगठनों  द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी ने एक होकर इस आंदोलन को बढ़ा रूप देने की बात कही  । सभी संगठनों  ने कहा जिस तरह जिला प्रशासन द्वारा जनहित के इस मुद्दे में जनता और जनप्रतिनिधियों को अनदेखा किया गया है,वह गलत है, सभी ने अपने विचार व्यक्त किए, और इस आंदोलन में क्रमिक अनशन, चक्का जाम ,बाजार बंद , नगर में आ रहे मंत्रियों का घेराव सभी कुछ इस आंदोलन की रूप रेखा तय किया गया ।

ये रूपरेखा की गई तय

नगर की जनता और ग्रामीण जनता और सभी व्यापारियों द्वारा जनहित के इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए उग्र रूप दिया जाएगा  । नगर व्यापार मंडल और समस्त संगठनों ने इस आंदोलन की रूप रेखा इस तरह तय की है । 21 दिसंबर को गांधी पार्क के बाहर 2 घंटे का धरना 26 दिसंबर को बाजार बंद और जुलूस और अगर शासन प्रशासन के कान  बंद रहे तो जुलूस और बाजार बंद किए जायेंगे ।और नगर में आने वाले किसी भी मंत्री का घेराव किया जाएगा , और जल्द ही अल्मोड़ा सांसद और सभी जनप्रतिनिधियों  का भी घेराव किया जाएगा , जो सहयोग नहीं कर रहे है ।

बैठक में उपस्थित रहे

बैठक में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह और समस्त पदाधिकारी ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हरीश कनवाल, शोभा जोशी, हंसा मर्तोलिया, अर्जुन सिंह, कमल बिष्ट , राजू बिष्ट, धीरज वर्मा, मनीष पवार,पी जी गोस्वामी, विनोद गिरी, रवि कमल जोशी, कमला जोशी, दीपा साह, तरनूम,सचिन आर्या,  राजेश अलमिया, केवल सती, राजपाल पवार, रीता दुर्गापाल, गीता मेहरा , सुनील कुमार, ममता चौहान , रेडक्रास चेयरमैन मनोज सनवाल , आशीष वर्मा, डॉ जे सी दुर्गापाल, किशन लाल, त्रिलोचन जोशी,  अशोक पांडे,  अरुण वर्मा,  वकुल साह ,  पूरन रोतेला, दर्शन रावत, अभय साह, पूर्व प्रधान चंदन रावत , सुरेंद्र लाल टम्टा , तारा चंद्र, एफबी जोशी, अमन अंसारी , नरेंद्र कुमार विक्की,शहजाद कश्मीरी, दिनेश चंद्र मठपाल, मो. बिलाल, दीपक नायक, मंजू पंत, चंदन बहुगुणा, पवन साह, आदि उपस्थित थे ।