यहां बाइक की टक्कर से दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें बाइक सवार की मोके पर ही मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दे शव को मोर्चरी में रखवा दिया ।
बाइक की टक्कर से दो लोग गंभीर रूप से घायल
झनकट में बाइक की टक्कर से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसमें बाइक सवार की मोके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देर शाम नंद किशोर पुत्र दया राम उम्र 66 साल निवासी बनकटिया किसी काम के लिए खटीमा आया था वहां से अपने पुत्र शैलेश जो कि प्राइमरी स्कूल बानुसी में टीचर है के घर सब्जी देकर घर वापसी के लिए कह कर गया था। लेकिन घर जाकर वह झनकट होते हुए नानकमत्ता की ओर अपनी बाइक से जा रहा था कि बाइक अनियंत्रित हो गई और आगे जा रहे किशन सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी झनकट और संजना निवासी डासरिया को अपनी चपेट में ले लिया ।
दो लोग गम्भीर रूप से घायल
जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बाइक सवार भी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया ।सूचना पर एम्बुलेंस से घायलों को उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने नंद किशोर को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दे शव को मोर्चरी में रखवा दिया ।
मृतक के परिजनों में कोहराम
बुधवार को एस आई विनोद बोरा ने शव को पंचनामा भरा और डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी शकुंतला देवी सहित परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया। मृतक की दो पुत्रियां है जिसमें दीपमाला की नदन्ना और भागीरथी का गोहर पटिया में विवाह हुआ है। घायल किशन सिंह और संजना का बरेली में इलाज चल रहा है ।