बागेश्वर: नए छात्र संघ ने महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविदयालय की नई छात्रसंघ कार्यकारिणी ने बुधवार को प्राचार्य से मुलाकात की तथा महाविदयालय की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निदान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

छात्र-छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराया

छात्र संघ के विभिन्न पदों को संभालने के बाद अध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में छात्र संघ पदाधिकारी प्राचार्य डा. एसएस धपोला से मिले तथा छात्र-छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय की समस्याओं पर चर्चा की।

प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग

उन्होंने महाविद्यालय में पार्किंग की व्यवस्था किए जाने, शौचालयों की व्यवस्था व उनमें स्वच्छता का ध्यान रखने, छात्र संघ भवन का निर्माण कराए जाने, पेयजल व्यवस्था कराने की मांग की। इसके अलावा छात्र संघ ने बीए, बीएससी, बी काम के तृतीय व पंचम सेमेस्टर में प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग की।