अल्मोड़ा: एसएसजे की राष्ट्रीय सेवा योजना के दल ने पॉलिथीन उन्मूलन कर निकाली जागरूकता रैली

दिनांक 6 जनवरी से 12 जनवरी तक सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सभा शील, बाड़ेछीना अल्मोड़ा के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, बाड़ेछीना में  जारी है। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर डी एस धामी ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने बाड़ेछीना के आस- पास साफ सफाई कर जागरूकता का संदेश दिया।

जनता को सफ़ाई, स्वच्छता अपनाने, पॉलिथीन उन्मूलन करने तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाइयों के सात दिवसीय शिविर के तृतीय दिवस में समस्त प्रतिभागी स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर डी. एस. धामी, इंजीनियर रवींद्रनाथ पाठक, डॉक्टर प्रेमा खाती तथा डॉक्टर लक्ष्मी वर्मा के नेतृत्व मैं अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, बाड़ेछीना से प्रारंभ करके मुख्य बाज़ार तक एक जागरूकता रैली निकाली। जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनता को सफ़ाई, स्वच्छता अपनाने, पॉलिथीन उन्मूलन करने तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था।

गंदगी व पॉलिथीन को एकत्र कर विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई

रैली के पश्चात् समस्त कार्यक्रम अधिकारियों, कार्यक्रम सहायकों तथा शिविर मैं प्रतिभाग कर रहे स्वयंसेवियो द्वारा  बाड़ेछीना के मुख्य बाज़ार तथा उसके समीपवर्ती ग्रामों में जाकर जगह जगह फैली हुई गंदगी व पॉलिथीन को एकत्र कर विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई। इस  दौरान क्षेत्र  की सम्भ्रांत जनता का सहयोग  भी प्राप्त हुआ। क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों ने  सराहना की और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ऐसा पहला प्रयास है जो ग्रामीण जनता को जागरूक किया जा रहा है।कार्यक्रम के सुचारू संचालन मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाड़ेछीना द्वारा कूड़ा करकर साफ करने के लिए दस्ताने तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गईकार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे स्वयंसेवियों का उत्साह शिविर में निरंतर बढ़ता जा रहा है तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों से उनमें आत्मविश्वास , व्यक्तित्व विकास, राष्ट्र निर्माण, राष्ट्र समर्पण की भावना, सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की प्रवृत्ति का उत्तरोत्तर विकास होता जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

कार्यक्रम में कार्यक्रम सहायक नंदन सिंह जड़ौत , जितेंद्र कुमार, राहुल जोशी, शालिनी तिवारी, मोहित तिवारी, नवनीत, कृष्णा, सुरेंद्र , साक्षी, गीता, नवीन सहित नब्बे पस्वयंसेवियों प्रतिभाग कर रहे हैं।