अल्मोड़ा: धूम धाम से मनाया गया विश्व हिंदी दिवस, विविध सेमेस्टर के छात्रों ने रखे अपने विचार

विश्व हिंदी दिवस पर हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर में विविध सेमेस्टर के छात्रों ने भी हिंदी विषय पर अपने विचार रखे ।

धूम धाम से मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर में हिंदी विभाग के तत्वाधान में विश्व हिंदी दिवस धूमधाम मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हेमा प्रसाद ने की। उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व, विशेषता तथा उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ. भावना ने 1975 से 2023 तक आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलनों पर विस्तृत चर्चा की।विविध सेमेस्टर के छात्रों ने भी हिंदी विषय पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस मौके पर महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापकों ने हिंदी विषय की वैश्विक स्थिति पर विद्यार्थियों का ज्ञानार्जन किया। संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ.विपिन चन्द्र ने किया।