दिनांक- 01.02.2023 प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के नव सृजित थाना धौलछीना का भ्रमण कर क्षेत्र के व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, ग्राम प्रधान,जनप्रतिनिधियो व क्षेत्रीय जनता के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र में पुलिस थाना स्थापित होने पर खुशी व्यक्त की गयी तथा व्यापार मंडल/ प्रधान संगठन/ शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा एसएसपी महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
पुलिस थाना जन सुविधाओं व क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्थापित किया गया है
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित जनों से संवाद करते हुए कहा कि पुलिस थाना जन सुविधाओं व क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्थापित किया गया है, थाना पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत होने पर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया साथ ही क्षेत्र में सुढृढ़ कानून व यातायात व्यवस्था हेतु सभी से सहयोग की अपील की गयी।
व्यक्ति को नशे की लत को छुड़ाकर मुख्यधारा से जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जाएगा
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित जनों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए कहा कि नशा समाज के लिए एक ऐसा अभिशाप है, इससे न सिर्फ नशा करने वाले इंसान की जिंदगी तबाह होती है बल्कि उस पर निर्भर उसका परिवार भी प्रभावित होता है। यदि आपके गांव/आसपास कोई व्यक्ति नशा बेचता है तो सूचना पुलिस को दें, पुलिस कार्यवाही करेगी और सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।नशे के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस की नई मुहिम ऑपरेशन निश्चय के बारे में बताते हुए कहा कि इस मुहिम के तहत हम नशे के आदि/गिरफ्त में फंसे व्यक्ति की पहचान को गोपनीय रखते हुए उसकी ऑनलाइन काउंसलिंग अनुभवी काउंसलरो के माध्यम से कराकर उस व्यक्ति की नशे की लत को छुड़ाकर मुख्यधारा से जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर अपराध, किरायेदार सत्यापन आदि की जानकारी देकर जागरुक किया गया
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित जनों को उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर अपराध, किरायेदार सत्यापन आदि की जानकारी देकर जागरुक किया गया साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
अधिकारियों को जनता से शालीन व्यवहार रखते हुए अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया
जनता से गोष्ठी के उपरान्त एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा थाने में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर जनता से शालीन व्यवहार रखते हुए अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही प्रभावी व बेहतर पुलिसिंग हेतु थाना क्षेत्र के गांवों में भ्रमण कर जन प्रतिनिधियों व जनता से अच्छा सामंजस्य स्थापित करने तथा उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया,
इसके उपरान्त एसएसपी महोदय द्वारा थाना परिसर, भवन, कार्यालय, कर्मचारी बैरिक आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, इस दौरान पायी गयी कमियों को शीघ्र सही कराने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया साथ ही कर्मचारियों को थाना परिसर व भवन की साफ-सफाई अच्छी रखने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद से लगी सीमा सेराघाट का भी भ्रमण किया
निरीक्षण के उपरान्त एसएसपी अल्मोड़ा थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के साथ थाना क्षेत्र धौलछीना व थाने की जनपद से लगी सीमा सेराघाट का भी भ्रमण किया गया।