अल्मोड़ा: महिला थी शराबी पति के लड़ाई झगड़ो से परेशान, डायल 112 मिलाया पुलिस ने किया तत्काल समाधान

दिनांक 02.12.2022 की रात्रि मे घगलोड़ी निवासी एक महिला द्वारा डायल 112 में  कॉल कर सूचना दी गयी कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा है इस सूचना पर थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि चीता मोबाईल कर्म0गणो को शिकायतकर्ता महिला के घर पर भेजा जहां जीवन चन्द्र निवासी द्वाराहाट शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करते हुए पाया गया, मौके पर उक्त व्यक्ति को थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार।किया गया।     

उचित हिदायत देकर थाने से रिहा किया गया

        दिनांक 3/12/2022 को जुर्म का इकबाल करने पर उसे 500/- रुपये जुर्माना वसूल, उचित हिदायत देकर थाने से रिहा किया गया।