प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के क्रम में समस्त सीओ/थाना प्रभारियों एवं टीम को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशा तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु को सख्त निर्देश दिये गये है ।
22.250 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
इस क्रम में दिनांक- 05.12.2022 को विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा व सुश्री ओशिन जोशी सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में प्रभारी चौकी मोरनौला संजय जोशी व SOG/ANTF टीम तथा थाना लमगड़ा एएनटीएफ टीम द्वारा वन विभाग बैरियर के आगे चैकिंग के दौरान जगदीश चंद्र आर्य के कब्जे से 22.250 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
जगदीश चन्द्र आर्य उम्र-35 वर्ष पुत्र किशन राम निवासी बैगनिया,थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा ।
बरामदगी– 22.250 किग्रा गांजा
कीमत– 3,33,750 रु0
पुलिस टीम
1-प्रभारी चौकी मोरनौला संजय जोशी
2- कानि0 गिरीश प्रसाद थाना लमगड़ा
3- कानि0 बिशन सिंह थाना लमगड़ा
4-कानि0 राकेश भट्ट एसओजी/एएनटीएफ
5 – कानि0 यामीन एसओजी/एएनटीएफ