कहीं आप भी सरकारी योजनाओं से न रह जाएं वंचित, आधार से जुड़ा नया अपडेट आया सामने

आज हम आधार कार्ड से जुड़ा बड़ा अपडेट लेकर सामने आए हैं । अगर आपको भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना है तो अपना POI और POA हमेश अपडेट रखें । अगर आपको सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना है तो POI और POA को जल्द से अपडेट करा लें । वरना आप योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाएंगे । यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर यह अलर्ट जारी किया है। 

कैसे करें अपडेट

POI और POA अपडेट करने के लिए फीस मात्र 25 रुपए है । इसके अलावा अगर आपको ऑफलाइन मोड में आधार अपडेट कराना है तो इसका शुल्क मात्र 50 रुपए है।  POI और POA को प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ ऐड्रेस भी कहते हैं।  

POA अपडेट के लिए ये डॉक्यूमेंट हैं अनिवार्य

आधार की तरफ से 1 जुलाई 2022 को जारी एक अपडेट के अनुसार, प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी यानी POI अपडेशन के लिए ऐसे डॉक्युमेंट की जरूरत होती है जिसमें नाम और फोटो हो । इसे अपडेट करवाने के लिए पैन कार्ड, ई-PAN, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आर्म्स लाइसेंस, फोटो बैंक ATM कार्ड, फोटो क्रेडिट कार्ड, मैरेज सर्टिफिकेट, किसान फोटो पासबुक समेत इस तरह के दर्जनों डॉक्युमेंट्स प्रूफ के तौर पर जमा किए जा सकते हैं  । सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेटेड नहीं है तो पहले इसे अपडेट करवाएं । आधार कार्ड में कई सारी जानकारियां होती हैं और हर जानकारी अपडेट कराई जा सकती है । अगर नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, ऐड्रेस और लैंग्वेज में बदलाव करवाना है तो यह ऑनलाइन संभव है ।