अल्मोड़ा : सड़क किनारे चर रही बकरियों को गुलदार ने बनाया निवाला, लोगों में दहशत

नगर के कई क्षेत्रों में गुलदार की सक्रियता ने लोगों की नींद उड़ा दी है । स्थिति यह है कि गुलदार बकरियों को दिन में ही निवाला बना रहे हैं। 

दिन में बनाया गुलदार ने दो बकरियों को निवाला, लोगों ने उठाई कैद की मांग

यहां दो बकरियों को गुलदार ने दिन में ही निवाला बना दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत कड़ाकोट क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना है। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है।  बताया जा रहा है कि कड़ाकोट के तोक खरक निवासी प्रताप सिंह सौटियाल की सड़क किनारे चर रही दो बकरियों को दिन में ही मार डाला है। ग्रामीण मनोहर बिष्ट ने बताया है पूर्व में भी अनेक जानवरों को गुलदार निवाला बना चुका है ।लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को कैद करने की मांग की है।