अल्मोड़ा: 30 नवंबर को ईसीएच पॉलिक्लीनिक रहेगा बंद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। 30 नवंबर को ईसीएच पॉलिक्लीनिक बंद रहेगा। यह जानकारी पॉलिक्लीनिक के प्रभारी अधिकारी की ओर से दी गई।

पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को दवा वितरण की नहीं दी जाएगी सुविधा

पॉलिक्लीनिक के प्रभारी अधिकारी की ओर से दी गई कि अल्मोड़ा में मासिक स्टॉक टेकिंग के लिये 30 नवंबर को ईसीएच पॉलिक्लीनिक बंद रहेगा। इस दिन पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को दवा वितरण की सुविधा नहीं दी जाएगी।