प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को महिला सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति का प्रचार-प्रसार करते हुए सभी कामकाजी/घरेलू महिलाओं,युवतियों व स्कूली छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान कर गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी
दिनांक 28.11.2022 को विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सल्ट क्षेत्र से खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आयी बालिकाओं को कचहरी बाजार अल्मोड़ा में उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित करें
जिन बालिकाओं के पास एंड्राइड फोन उपलब्ध था उनके मोबाईल में उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड कराकर एप में उपलब्ध गौरा शक्ति व अन्य सुविधाओ के बारे में प्रत्यक्ष रूप से बताया गया । सभी बालिकाओं को यह भी बताया गया कि इस जानकारी को अपने साथियों, घर, परिवार व परिचितों से साझा कर उन्हें भी उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में बताकर गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित करें।