रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोडा़ द्वारा आज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता एवं सी०एम०एस० डा० कुसुम लता ने एक सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सकों , लैब तकनीशियन, स्टाफ नर्स, वार्ड बाय, को प्रतीक चिन्ह देकर उनके द्वारा की गयी श्रेष्ठ शल्य चिकित्सा के लिए उन्हें सम्मानित किया ।
इन लोगों को किया सम्मानित
अस्थि रोग विशेषज्ञ डा० पी० के०मेहता व डा० सौरभ तालेकर के साथ निष्तेजक डा० (कु) पोखरिया व स्टाफ नर्स नेहा, लैब तकनीशियन गणेश , वार्ड बाय राजेश को कूल्हे का पहला सफल प्रत्यारोपण करने तथा वरिष्ठ सर्जन अमित सुकोटी के द्वारा बागेश्वर की एक महिला जिसके गाल ब्लेडर बांयी ओर ना होकर दाहिनी ओर थे जो कि १५ लाख की संख्या में एक आध केस में होता है । व इसकी शल्य एक जटिल प्रक्रिया जो रिस्की भी होती है । की सफल शल्य चिकित्सा भी अल्मोड़ा में प्रथम बार ही की गयी, को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
इस सम्मान कार्यक्रम में सोसाइटी चेयरमैन मनोज सनवाल, किशन गुरुरानी, डा० जे० सी० दुर्गापाल, केवल सती, दीप जोशी, गिरीश चन्द्र मल्होत्रा, ने अपने विचार व्यक्त किये ।एवं डा० पी०के० मेहता ने यह विश्वासपूर्ण ढंग से कहा कि वे भविष्य में बाहर किसी भी मरीज को भेजने के स्थान पर हल्द्वानी आदि स्थानों से भी मरीज अल्मोड़ा आना श्रेयष्कर समझेंगे ।संचालन गिरीश चन्द्र मल्होत्रा द्वारा किया गया ।