अल्मोड़ा: एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस कार्यालय स्टाफ को नये वर्ष में नई ऊर्जा के साथ पूर्णमनोयोग से कार्य करने की दी प्रेरणा

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिनांक- 02.01.2023 पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में तैनात स्टाँफ के साथ नव वर्ष  के उपलक्ष्य पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित समस्त स्टाँफ को नववर्ष की शुमकामनाएं देते हुए कहा कि विगत वर्ष जिस टीम भावना के साथ हम लोगों ने मिलकर कार्य किया वह सराहनीय रहा और हम नव वर्ष 2023 में इसी प्रकार नई ऊर्जा के साथ पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

सिस्टम को मजबूत करने में हर एक का योगदान जरुरी

       साथ ही कहा कि हम एक सिस्टम से जुड़े है सिस्टम को मजबूत करने में हर एक का योगदान जरुरी है, अगर हम पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।सभी को अपने कार्य को बेहतर तरीके से करते हुए स्मार्ट वर्क हेतु प्रेरित किया गया।

पुलिस कर्मचारियों का कल्याण को अपना सर्वोपरि कर्तव्य बताया

        पुलिस कर्मचारियों का कल्याण को अपना सर्वोपरि कर्तव्य बताते हुए एसएसपी  ने कहा कि पुलिस परिवार के कल्याण हेतु कुछ स्कीमें मैंने सोची है जिन्हें निकट भविष्य में क्रियान्वित करुंगा । एसएसपी अल्मोड़ा की सादगी, जिंदादिली व व्यवहार कुशलता से प्रभावित होकर लिपिक रिफाकत प्रधान लिपिक शाखा ने गाना गुनगुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया।