अल्मोड़ा: एसएसपी अल्मोड़ा ने लाभप्रद सूचना देने वाले जागरूक टैक्सी चालक को किया सम्मानित

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा कर्मचारी सम्मेलन/क्राईम मिटिंग के दौरान जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक का परिचय* देने वाले टैक्सी चालक श्री नंदन राम निवासी पांडेखोला अल्मोड़ा को लाभप्रद सूचना से एक नाबालिग बालिका को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द करने में अहम भूमिका निभाने पर उनके द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा कि अल्मोड़ा  पुलिस द्वारा लाभप्रद सूचना देने वाले जागरुक/जिम्मेदार नागरिकों का फ्लेक्स/पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जायेगा। जिससे अन्य लोगों को भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

सम्मानित होने वाले नंदन राम जी द्वारा किया गया सराहनीय कार्य-

     दिनांक- 03.01.2023 को महिला थाना अल्मोड़ा में फोन कर सूचना दी थी कि एक बालिका परेशान दिखाई दे रही है जो काफी देर से अल्मोड़ा टैक्सी स्टैण्ड के पास घूम रही है, उक्त बालिका से पूछताछ करने पर कुछ नही बता रही है।इस सूचना पर थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने घर कपकोट बागेश्वर से बिना बताये आई नाबालिग बालिका को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।अपनी बालिका को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा जागरूक टैक्सी चालक व अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया था।