अल्मोड़ा: पांडेखोला में मिला करीब डेढ़ सौ वर्ष पुराना नौला,पुरातत्व विभाग द्वारा की गई नौले की जांच

पांडेखोला लक्ष्मेश्वर बाईपास से आगे एक करीब डेढ़ सौ वर्ष पुराना नौला मिला है जिसका नाम गुरुरानी नौला हे जिसके विषय में पांडेखोला के स्थानीय लोगों द्वारा लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) को जानकारी दी थी कि यहां पर कोई एक प्राचीन नौला स्थापित है जोकि मिट्टी से दबने के कारण काफी जीण- सीण अवस्था में आ गया था ।

अथक प्रयासों से पुरातत्व विभाग द्वारा उस नौले की जांच की गई

लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा इसके विषय में जिलाधिकारी वंदना सिंह और नगरपालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी  को बताया उसके बाद उनके अथक प्रयासों से पुरातत्व विभाग द्वारा उस नौले की जांच की गई और अब नौला अस्तित्व में लाने के लिए कार्य शुरू हो गया है । 

नौले की खोजबीन करने वालों में मौजूद रहे

नौले की खोजबीन करने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनु) कृष्णा सिंह, कैलाश गुरुरानी,बद्रेश्वर वार्ड के सभासद मनोज जोशी स्थानीय नागरिक अतुल पांडे, अनिल पंत, हर्षवर्धन जोशी, पियूष पांडे ,अभिषेक जोशी, रोहित भोज, दीवान बिष्ट ,पंकज रौतेला ,वीरेंद्र जीना ,नरेंद्र बिष्ट, आदि लोग रहे।  और इनके द्वारा नौले को अस्तित्व में लाने के लिए कार्य शुरू  करने हेतु जिलाधिकारी  वंदना सिंह नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी  का आभार भी प्रकट किया गया ।