अल्मोड़ा: नेट चार्ज नहीं तो होगा ऑनलाइन कार्य बंद, सस्ता गल्ला विक्रेताओं की बैठक में इस बात पर भी किया गया रोष व्यक्त

आज सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की एक आवश्यक बैठक नंदा देवी परिसर में सम्पन्न हुई।  बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा मांग की गई कि प्रधानमंत्री कल्याण योजना व अन्य योजनाओं का भुगतान एक भीतर किया जाए अन्यथा हमें आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी। 

अगर अति शीघ्र नेट चार्ज नहीं दिया गया तो अल्मोड़ा जिला के सभी विक्रेता ऑनलाइन कार्य करना बंद कर देंगे

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर अति शीघ्र नेट चार्ज नहीं दिया गया जो कि पूर्व वार्ता के अनुसार अपर आयुक्त व डी. एमओं जी के साथ बैठक में निर्णय हुआ था कि नवंबर माह से नेट चार्ज दिया जाएगा । वह भी लिखित आश्वासन के बाद नेट चार्ज अभी तक नहीं दिया जा रहा है। अगर  अति शीघ्र नेट चार्ज नहीं दिया गया तो अल्मोड़ा जिला के सभी विक्रेता ऑनलाइन कार्य करना बंद कर देंगे ।

बैठक में इस बात पर रोष व्यक्त किया गया

बैठक में इस बात का भी रोष व्यक्त किया गया है कि विभाग का सर्वर पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है । और अधिकारियों द्वारा जबरन दुकानदारों पर जबरन दबाव बनाया जा रहा है ।और बार बार  अल्मोड़ा जिले के प्रतिशत कम होने की बात कर रहे हैं । और दूसरी तरफ सभी विक्रेताओं को मशीन वितरण नहीं हुई और कई मशीनें खराब चल रही हैं । जिससे खाद्यान्न विवरण का प्रतिशत कम हो रहा है। 

जिलाध्यक्ष संजय साह ने सभी विक्रेताओं से किया अनुरोध

जिलाध्यक्ष संजय साह ने सभी विक्रेताओं से अनुरोध किया है, कि सभी दुकानदार अधिक से अधिक ऑनलाइन कार्य करें, बैठक में  यह भी निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा जो व्यक्तिगत दुकानों को समाप्त करने की योजना बनाई जा रही हैं।  उसका पूर जोर विरोध किया जाएगा। अगर आवश्यकता हुई तो इस मामले में न्यायालय में भी जाया जाएगा । इस प्रकार के निर्णय से लगभग छः लाख दुकानदार पर आर्थिक स्थिति का संकट गहरा जाएगा। 

बैठक में रहे उपस्थित

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, प्रदेश सलाहकर दिनेश गोयल, संयोजक अभय साह, जिलाध्यक्ष संजय साह (रिक्खु), संदीप नंदा, भवान सिंह, दीपक साह, इंदर सिंह, केसर सिंह, नारायण सिंह, भूपाल सिंह, प्रकाश भट्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट, लीला साह, खष्टी पंत, पान सिंह, भूपाल सिंह, दिनेश जोशी,देवेंद्र चौहान,  विपिन तिवारी, विशन सिंह बिष्ट, सुरेश सांगा, चंदन आदि उपस्थित थे।