अल्मोड़ा: यहां अज्ञात बीमारी के कारण लगभग एक दर्जन बकरियों की मौत

भैसियाछाना के लिंगुड़ता से खबर आ रही है। यहां ग्राम पंचायत लिंगुड़ता में अज्ञात बीमारी के कारण लगभग एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई ।  इससे गांव समूचे गांव में खलबली मची हुई है ।ग्रामीणों का कहना है कि बकरियों की नाक बहने लगती है, खाना पीना छोड़ देती हैं। संक्रमित बकरियां एक-दो दिन में ही दम तोड़ दे रही हैं।

बकरियों में पाए गए सीसीपीपी (कंटेजियस कैपराइन प्लूरो निमोनिया) के लक्षण

पशु चिकित्सा अधिकारी धौलछीना डॉ. दीपक मेहरा मंगल को गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मृतक बकरियों का पोस्टमार्टम किया और बताया कि बकरियों में सीसीपीपी (कंटेजियस कैपराइन प्लूरो निमोनिया) के लक्षण पाए गए हैं। यह जुगाली करने वाले छोटे पशुओं के लिए बेहद खतरनाक और चुनौतीपूर्ण रोग है। पशु चिकित्सक ने ग्रामीणों की बीमार बकरियों का इलाज किया और निशुल्क औषधियां बांटी। ग्रामीणों को बीमार बकरियों को स्वस्थ बकरियों से अलग रखने का सुझाव दिया। साथ ही गोशाला को सफाई करने के निर्देश दिए हैं ।