अल्मोड़ा: नगर के टैक्सी स्टैंड तिराहे पर लगी यातायात चौपाल, शहर कोतवाल व टीआई ने यातायात व्यवस्था के संबंध में टैक्सी चालकों व टैक्सी यूनियन के साथ किया विचार विमर्श

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य चौराहों/बाजार में यातायात चौपाल का आयोजन कर टैक्सी चालकों/ यूनियन के पदाधिकारियों, व्यापार मण्डल, वरिष्ठ नागरिकों/गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित कर उनसे यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर समस्याओं का समाधान करने व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं बेहतर बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया

आज दिनांक-17.12.2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव,निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया व टीएसआई सुमित पाण्डे ने अल्मोड़ा नगर के टैक्सी स्टैण्ड तिराहे पर यातायात चौपाल लगाकर टैक्सी चालकों/ युनियन के पदाधिकारियों के साथ नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं बेहतर बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया व बताये गये सुझावों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। 

ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करने हेतु कहा गया

टैक्सी चालकों को यातायात के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराने हेतु बताया गया। सभी टैक्सी चालकों को अपने वाहन निर्धारित पार्किग में खड़ा करने व नगर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने में ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करने हेतु कहा गया।

दी गई ये उचित हिदायत

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए सभी को यातायात नियमों/प्रावधानों की जानकारी  देकर पालन करने व शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर सवारी/ओवर लोडिग नही करने, वाहन चलाते समय सीट बैल्ट पहनने, तेज गति/खतरनाक तरीके से वाहन न चलाने व वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नही करने हेतु उचित हिदायत दी गयी ।