अल्मोड़ा: नन्दा गौराकन्याधन के आवेदन फॉर्म में बदलाव व जटिल प्रक्रिया के चलते अभिभावक व छात्राएं परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।नंदा गौराकन्याधन के आवेदन फॉर्म में बदलाव व जटिल प्रक्रिया के चलते छात्राएं परेशान हैं ।

पुरानी व्यवस्था के तहत फार्म जमा करने की अभिवावकों ने की मांग

कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण छात्राओं के लिये प्रदेश सरकार की नन्दा गौराकन्याधन के आवेदन फॉर्म में बदलाव व जटिल प्रक्रिया के चलते अभिभावक व सबंधित छात्राएं परेशान हैं। निर्धारित पपत्र तैयार करने के लिये 20 से 45 किमी तक चक्कर काटने पड़ रहे हैं। अविभावकों ने पुरानी व्यवस्था के तहत फार्म जमा करने की मांग की है ।