सृष्टि ट्रस्ट व सेंटर स्क्वायर फाउंडेशन के तत्वाधान से डिजिटल सकती परियोजना के तहत अल्मोड़ा जिले के 600 बच्चों को टैब वितरण कार्य लगातार जारी हैं।
अल्मोड़ा जिले के अन्य ब्लॉक मे कार्य प्रगति पर
जिस में द्वाराहाट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज असगोली, प्राइमरी स्कूल छतगुल्ला, स्कूल के बच्चों को सफलतापूर्वक माइंडस्पर्क, ब्यजूस, ट्रेनिंग़ के साथ 27 टैब व जिओ सिम रिचार्ज के साथ दिया गया है गया हैं साथ हीं अल्मोड़ा जिले के अन्य ब्लॉक मे ये कार्य प्रगति पर है साथ ही आज लमगडा ब्लॉक के थुवासीमल में 6 टैब बांटे गए साथ बायजुस व माइंडपर्क एप्लीकेशन कों पा कर माता पिता व गुरुजन खुश हुए ।साथ ही इन सभी ने संस्था से अन्य प्रगतिशील कार्यों की अपेक्षा की।
स्कूल स्टाफ व बच्चो के माता पिता से भरपूर सहयोग की उम्मीद
द्वाराहाट समन्वक मदन बिष्ट ने बताया ये कार्य लगातार जारी है। साथ ही स्कूल स्टाफ व बच्चो के माता पिता से भरपूर सहयोग की उम्मीद करते हैं। जिस इस प्रोग्राम को सफल बनाया जा सके। बच्चो को अच्छा भविष्य बनाया जा सके।