अल्मोड़ा: राजकीय महाविद्यालय, शीतलाखेत, अल्मोड़ा के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

आज दिनांक 24 दिसंबर 2022 को राजकीय महाविद्यालय, शीतलाखेत, अल्मोड़ा के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह छात्र संघ चुनाव शैक्षिक सत्र 2023 -24 का आयोजन किया गया इस अवसर पर छात्रों को शपथ ग्रहण करवाते हुए डॉ प्रकाश चंद्र जांगी ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की प्रगति, कल्याण के लिए कार्य करना है और छात्र छात्रों की समस्याओं को उचित माध्यम से उचित पटल पर रखना है जिससे कि छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान हो सके।

छात्र-छात्राओं को बधाई सहित शुभकामनाएं

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर लल्लन प्रसाद वर्मा ने छात्र-छात्राओं को बधाई सहित शुभकामनाएं दी और महाविद्यालय के कल्याण के लिए कार्य करने के लिए कहते हुए अपने आशीर्वचन प्रदान किए।

उपस्थित रहे

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मंजरी जोशी डॉ.प्रकाश चंद्र जांगी, डॉक्टर ईशान गैरोला डॉक्टर खीमराज जोशी शिक्षणेत्तर कार्मिक हेमंत सिंह मनराल विनोद रतन आदि समस्त छात्र-छात्राएं इस उपलक्ष्य पर उपस्थित रहे।