पेंशनरों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। अब पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक या ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि अब डाकघर, जन सुविधा केंद्र या डिजिटल माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाने की सुविधा मिलेगी ।
जिले में लागू हो चुकी हैं यह सुविधा
बता दें कि यह सुविधा जिले में लागू हो चुकी है। डिजिटल प्रमाण पत्र जन सुविधा केंद्र या डाकघर में आसानी से जमा किया जा सकता है। इसके लिए पेंशनर का आधार नंबर पहले से ही कोषागार में फीड होना जरूरी है। डाक विभाग में जीवित प्रमाण पत्र जमा कराने को पेंशनरों को निर्धारित शुल्क देना होगा। वही पेंशनर अपने मोबाइल से भी जीवन प्रमाण ऐप के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें गूगल प्ले स्टोर से जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करना होगा । इसके लिए पेंशनर के पास अपनी ईमेल आईडी होनी जरूरी है। इसके अलावा पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की सुविधा कोषागार में भी जारी है।यह जानकारी मुख्य कोषागार अधिकारी हेमेंद्र गंगवार द्वारा दी गई है ।