अल्मोड़ा: मिड-डे मील खिलाने में दलित छात्रों से जातिगत भेदभाव का आरोप, ग्राम प्रधान बोले ब्लॉगर ने सुर्खियां बंटोरने के लिए एडिटेड वीडियो किया वायरल

अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लॉक से जुड़ी खबर सामने आई है ।धौलादेवी ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल थली में मध्याह्न भोजन को लेकर दलित वर्ग के छात्रों के साथ भेदभाव का आरोप लगा है। मामले में लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। चेतावनी दी कि जल्द मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

एसडीएम को सौंपा  जातिगत भेदभाव का ज्ञापन

धौलादेवी के थली गांव के अभिभावकों और विभिन्न संगठनों के लोगों ने सोमवार को  एसडीएम गोपाल सिंह चौहान से मुलाकात कर प्राथमिक स्कूल थली में मध्याह्न भोजन के दौरान बच्चों में जातिगत भेदभाव का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया। कहा कि अलग-अलग पंक्ति में बैठाकर बच्चों को भोजन दिया जा रहा है। जब इस पर आपत्ति की और पूरे मामले की वीडियो बनाई तो एक वर्ग इसको लेकर आक्रोशित हो गया। उन्होंने वीडियो बनाने वाले हरीश राम को थाने बुला लिया। जहां उनके साथ अभद्रता की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूरा मामला संवेदनशील है। लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देख कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रहे

ज्ञापन सौंपने वालों में भेटाबड़ोली प्रधान भागीरथी, दयाकिशन, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष बहादुर राम, उपपा केंद्रीय महासचिव अधिवक्ता नारायण राम, जीवन चंद्र, हरीश राम, महेंद्र कुमार, अजय कुमार, महेंद्र लाल, गौरव कुमार, प्रकाश भारती, गोधन राम, प्रकाश राम, चंद्रा आर्या, आनंद प्रसाद, वंदना कोहली आदि शामिल रहे।

बीईओ ने विद्यालय का निरीक्षण किया

राजकीय प्राथमिक विद्यालय थली में मध्याह्न भोजन मामले में एक वर्ग के बच्चों को अलग पंक्ति में बैठाकर भोजन कराने के मामले में वायरल वीडियो के बाद हडकंप मचा हुआ है। सोमवार को बीईओ ने विद्यालय का निरीक्षण कर मामले की जांच की।

बोले, बीईओ

मामला संज्ञान में आते ही  मै सोमवार को स्कूल पहुंचा, जहां तमाम अभिभावकों और ग्रामीणों से जानकारी ली। जांच में पता चला कि स्कूल में जातिगत भेदभाव का कोई मामला नहीं है। एक युवक ने वीडियो बनाई थी, बाद में उस युवक ने माफी भी मांग ली थी।
– पुष्कर लाल टम्टा, खंड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी

इस तरह का वातारण विद्यालय में कही से कही तक नहीं

वहीं प्राधानाध्यापक भुवन राम थली ने कहा कि इस तरह का वातारण विद्यालय में कही से कही तक नहीं है। अराजक तत्वों ने एडिटेड वीडियो वायरल कर स्कूल और टिचिंग स्टॉफ को बदनाम करने की कोशिश की है।

ब्लॉगर ने सुर्खियां बंटोरने के लिए एडिटेड वीडियो वायरल किया

वहीं ग्राम प्रधान मदन बोरा ने कहा कि स्कूल में 30 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। अब तक कभी भी ऐसी शिकायत नहीं आई है। एक ब्लॉगर ने सुर्खियां बंटोरने के लिए एडिटेड वीडियो वायरल किया है। बच्चों के साथ एमडीएम में कभी भी भेदभाव नहीं हुआ है।