एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल द्वारा अपर शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा नैनीताल के कार्यालय में धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा । अनिवार्य व अनुरोध के स्थानांतरण में विसंगति दूर करने, अधिसंख्य पदों पर कार्यरत सदस्यों को मूल पद पर समायोजित करने , दिव्यांग कार्मिकों का चिकित्सा परिषद देहरादून से मूल्यांकन करने को धरना दिया जा रहा है।
धरना स्थल पर उपस्थित रहे
आज धरना स्थल पर मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह खाती मंडल सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक, वीरेन्द्र पांडेय अध्यक्ष ऊधमसिंह नगर अल्मोड़ा अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, जिला सचिव मुकेश जोशी, मोहित कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय, जीवन सिंह, कोषाध्यक्ष अंकित वर्मा, सांस्कृतिक मंत्री जितेंद्र सिंह बोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष गोविंद सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह कफलिया, प्रंशात शर्मा, चन्द्र मोहन भट्ट, पीतांबर दत्त सनवाल, पूर्व अध्यक्ष जनपद ऊधमसिह नगर हारून रसीद उपस्थित थे ।
विभाग द्वारा हठधर्मिता का त्याग नहीं किया तो संगठन आंदोलन को तेज करेगा
जगमोहन सिंह खाती मंडल अध्यक्ष व सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि विभाग द्वारा हठधर्मिता का त्याग नहीं किया तो संगठन आंदोलन को तेज करेगा और सारे जनपदों में भी आंदोलन किया जाएगा। शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखंड को भी पूर्व में अवगत कराया गया है। धीरेन्द्र कुमार पाठक सचिव ने कहा कि उन्होंने धरना प्रदर्शन के दौरान अपर शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल नैनीताल से सभी मांगों को प्राकृतिक न्याय के आधार पर निस्तारण करने की मांग की है।
जब तक मांगों पर कार्यवाही नहीं की जायेगी तब तक आन्दोलन जारी रहेगा
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जगमोहन सिंह खाती मंडल अध्यक्ष व संचालन सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने किया। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल का कहना है कि जब तक मांगों पर कार्यवाही नहीं की जायेगी तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।