दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में भारतीय सेना के फायर एंड फुरी कॉर्प्स की महिला अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान को तैनात किया गया है। ये पहली बार है कि भारतीय सेना में पहली बार इतनी खतरनाक पोस्ट में किसी महिला को तैनाती मिली है। कैप्टन शिवा 15,632 फीट की ऊंचाई पर मौजूद कुमार पोस्ट पर ड्यूटी कर रही हैं ।
कुमार पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली भारतीय महिला हैं कैप्टन शिवा
फायर एंड फुरी कॉर्प्स ने एक ट्वीट में कहा कि कैप्टन शिवा चौहान फायर एंड फुरी सैपर्स हैं । वह कुमार पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली भारतीय महिला हैं । यह दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है । कैप्टन शिवा ने इस जगह की तैनाती से पहले काफी कठिन ट्रेनिंग पूरी की है।
सियाचिन में दिन का तापमान शून्य से 21 डिग्री कम यानी माइनस 21 डिग्री सेल्सियस (-21°C) रहता है
बता दें कि फायर एंड फुरी कॉर्प्स का मुख्यालय लेह में है । यह सेना के उत्तरी कमांड के तहत आता है। इनकी तैनाती चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर होती है ।साथ ही ये सियाचिन ग्लेशियर की रक्षा करते हैं ।सियाचिन में दिन का तापमान शून्य से 21 डिग्री कम यानी माइनस 21 डिग्री सेल्सियस (-21°C) रहता है, जबकि रात में पारा 10 डिग्री (-10°C) और अधिक गिर जाता है। सियाचिन में आम तौर पर रात का तापमान शून्य से 32 डिग्री सेल्सियस नीचे (-32°C) आसपास रहता है। सियाचिन ग्लेशियर पर 3 हजार सैनिक हमेशा तैनात रहते हैं। इन तीन हजार जवानों की सुरक्षा भी बेहद जरूरी है।एक आंकड़े के मुताबिक 1984 से 2015 तक सियाचिन में खराब मौसम की वजह से सियाचिन में 873 जवानों की मौत हो चुकी थी । भारत सरकार सियाचिन पर मौजूद जवानों हर दिन करीब 5 करोड़ रुपये खर्च करती है। इसमें सैनिकों की वर्दी, जूते और स्लीपिंग बैग्स भी शामिल होते हैं।
जानें कौन है कैप्टन शिवा
कैप्टन शिवा राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने यहीं से इंजीनियरिंग में डिग्री ली है ।।इसके बाद उन्होंने चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकादमी (OTA) में दाखिला लिया और मई 2021 में सेना की इंजीनियरिंग रेजिमेंट में कमीशंड अफसर बनीं ।।पिछले साल कारगिल विजय दिवस पर उन्होंने सियाचिन वार मेमोरियल से लेकर कारगिल तक की 508 किमी की दूरी को साइकिल से तय किया । इसके बाद कैप्टन शिवा का चयन दुनिया की सबसे मुश्किल मानी जाने वाली तैनाती के लिए हुआ और उन्होंने सियाचिन बैटल स्कूल की कठिन ट्रेनिंग को पूरा किया । कैप्टन शिवा चौहान भारतीय सेना की इंजीनियर रेजिमेंट के बंगाल सैपर्स ग्रुप की अफसर हैं । उनकी जिम्मेदारी सियाचिन ग्लेशियर में सैनिक जरूरतों के हिसाब से निर्माण और सारसंभाल की होगी। दुश्मन के हमलों से बचने और उसपर हमला करने के लिए जरूरी मोर्चों और बंकरों को बनाने का काम भी कैप्टन चौहान की जिम्मेदारी होगी । इसके अलावा बर्फीले तूफानों और भयंकर सर्दी में सैनिकों के रहने के लिए जरूरी इंतजाम तैयार रखने का काम भी इन्हीं को संभालना होगा ।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, इससे सभी भारतीयों को गर्व महसूस होगा। यह भारत की नारी शक्ति की भावना को दिखाता है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि सियाचिन में 15,600 फुट की ऊंचाई पर कुमार पोस्ट पर महिला अधिकारी की तैनाती तीन महीने के लिए हुई है।