आज पालिका में अपशिष्ट प्रबन्धन एवं प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के सम्बन्ध में एवं इसके दुष्परिणामों व Hazardous Waste के बारे में गिरीश मल्होत्रा, ब्रांड एम्बेसडर, नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा सुशील साह, अध्यक्ष, व्यापार मण्डल अल्मोड़ा,लक्ष्मण प्रबन्धक विशाल मैगा माट, अल्मोड़ा राजेन्द्र, प्रबन्धक, रिलायन्स स्मट प्वान्ट, अल्मोड़ा दुर्गेश पंत, प्रबन्धक रघुनाथ सिटी माल अल्मोड़ा नवीन चन्द्र आर्या, अध्यक्ष, फड़ व पटरी यूनियन, अल्मोड़ा मुमताज अख्तर, सचिव फड़ व पटरी यूनियन, अल्मोड़ा दिनेश जोशी, जिला अध्यक्ष, उत्तराखण्ड क्रांति दल, अल्मोड़ा के साथ एक बैठक आयोजित की गयी।
प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के सम्बन्ध में आशंकाओं पर विस्तृत विचार- विर्मश कर जिज्ञासाओं का समाधान किया गया
बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों की प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के सम्बन्ध में आशंकाओं पर विस्तृत विचार- विर्मश कर जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। साथ ही प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक की सूची प्रतिभागियों को प्रदान की गयी, तथा अनुरोध किया गया कि वे अपने- अपने स्तर से प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने व आम जन मानस को जागरूक करने में अपना अहम योगदान प्रदान करने का कष्ट करेगे। बैठक की अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा की गयी।