अल्मोड़ा: कलेक्ट्रेट को पुनः मल्ला महल में स्थापित करने की मांग को लेकर व्यापार मंडल सदस्य 19 को करेंगे सीएम से मुलाकात

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर व्यापार मंडल द्वारा आज दूसरे चरण के दूसरे दिन का धरना मल्ला महल एतिहासिक कलेक्ट्रेट में दिया गया। सभी ने कहा कि तहसील को पुनः मल्ला महल में स्थापित करना चाहिए क्यूंकि मल्ला महल में पर्याप्त स्थान है तहसील  को पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर व्यापारियों व आम जनता, संगठनों का सहयोग व समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है।

क्षेत्रवासियों की कठिनाइयों की भी की गई चर्चा

आज धरना स्थल पर एसडीएम गोपाल चौहान को ज्ञापन दिया गया तथा उन्हें आगामी कार्यक्रमों की जानकारी तथा क्षेत्र वासियों को हो रही कठिनाइयों के विषय में भी चर्चा की गई।

19 नवंबर को मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

आज सभी ने आगामी कार्यक्रम भी तय किए गए जिसमें 16  नवंबर को धरना,17 को मशाल जुलूस जो नंदा देवी से थाना बाजार, 18 को चक्का जाम, 19 को माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात / बाजार बंद सभी की सहमति से तय किया गया।

धरना स्थल पर मौजूद रहे

आज मल्ला महल में धरना स्थल पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह,उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रतेष पांडे,महासचिव मयंक बिष्ट,उपसचिव राहुल बिष्ट ,अमन नज्जौन, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, एडवोकेट केवल सती ,गीता मेहरा,मनोज सनवाल,दिनेश गोयल,संगीता सूरी,दीप सिंह डांगी,दीपू लोहनी,मनोज कुमार,प्रकाश रावत, यूसुफ तिवारी,वैभव पांडे, साहिद रहमान,मनोज सिंह नायक,नमन बिष्ट,मेराम खान ,कमल लटवाल,रजत मेहरा,भूपेंद्र कुमार,दिनेश बिष्ट,राहुल अधिकारी,चंदन बहुगुणा,मनोज सिंह चुफाल,कमल कुमार त्रिवेदी,दीपक शाह,संजय मेहरा,शहजाद हुसैन,विनोद कुमार, सोहित कुमार,चिराग जोशी,गौरव भंडारी,नवीन पांडे,रवि चौहान,पियूष तिवारी,भीमा पवार,सरफराज अहमद,मनोज कुमार वर्मा,प्रेम बिष्ट,गोलू, तरुण जोशी, मो. नौशाद, पान सिंह बिष्ट,नीरज शाह,राधा राजपूत,सुधा पंत,रीता कपूर,गीता आर्या,अभय साह, आनंद अधिकारी,पंकज फर्तियाल, युवम वोहरा, नवीन चंद्र आर्या,पंकज,गोपाल सिंह चम्याल,चेतन पांडे, गिरजा शंकर अग्रवाल, कैलाश चंद्र बालोदी,मंजुल मित्तल,शिवम कुमार, मो निशाद, डी.एस. कार्की, संजीव गुप्ता , मनिकरण आदि मौजूद रहे।