भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आज नगर मंडल अल्मोड़ा के तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर चौघानपाटा स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा पार्क में स्वच्छता अभियान भी चलाया इस अवसर पर पार्क में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया ।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर देश की महान विभूति थे जिन्होंने तत्कालीन समय में समाज में चल रही कुरीतियों पर प्रहार करते हुए देश को नई दिशा प्रदान की
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर देश की महान विभूति थे जिन्होंने तत्कालीन समय में समाज में चल रही कुरीतियों पर प्रहार करते हुए देश को नई दिशा प्रदान की तथा देश के संविधान निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई विचार गोष्ठी को पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि महान शिक्षाविद व कानून विद बाबा साहब ने समाज के गरीब व कमजोर तबकों को मुख्यधारा में लाने के लिए जो सार्थक प्रयास किए उसी का प्रयास रहा कि देश की आजादी के बाद देश को एक नई दिशा मिली विचार गोष्ठी को निवर्तमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवीर आर्य और लल्लू लाल जी ने भी संबोधित किया ।

इस अवसर पर उपस्थित रहे
बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने किया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, रघुनाथ सिंह चौहान, रवि रौतेला,गोविंद सिंह पिलख्वाल, दर्शन रावत, कैलाश गुरुरानी, विनीत बिष्ट, लीला बोरा, पूनम पालीवाल, बीना नयाल, रेखा आर्य,हीरा कनवाल, मनोज जोशी, देवाशीष नेगी, मनीष जोशी, संदीप श्रीवास्तव, कृष्ण बहादुर सिंह, अर्जुन बिष्ट,सलमान अंसारी, दिशांत पवार, मुकुल कुमार, नमन गुरुरानी, आनंद कनवाल,गिरीश खोलिया, आशीष कुमार,दीक्षित जोशी, अजय वर्मा, जगदीश भट्ट, वीरेंद्र आर्या, कविंद्र पांडे, पूरन पालीवाल, पियूष कुमार,चंदन बहुगुणा, मनन साह,इंदर सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदरणीय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।