अल्मोड़ा: स्कूली बच्चों/ अध्यापकों की जान को जोखिम में डालने वाले शराबी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रदीप कुमार राय,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/ चौकी प्रभारी, निरीक्षक/उपनिरीक्षक यातायात एवं प्रभारी इंटरसेप्टर को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गये हैं।

नशे में धुत मिला चालक

दिनांक-19.12.2022 को प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सिंह सामंत द्वारा मय हमराहीयान स्थान लोधिया के पास चेकिंग के दौरान एक वाहन कार को रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक महेंद्र सिंह, निवासी भूल्युरा बल्टा, अल्मोड़ा वाहन से स्कूली बच्चों व अध्यापकों को लेकर अल्मोड़ा जा रहा था, एल्कोमीटर से टेस्ट करने पर  चालक अत्यधिक शराब के नशे में पाया गया,वाहन चालक द्वारा शराब पीकर वाहन चलाकर स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डाला जा रहा था, जिसे मौके पर गिरफ्तार कर वाहन कार को सीज किया गया  तथा वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्तीकरण हेतु भेजा गया।

02 अध्यापकों और 05 बच्चों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहनों से उनके गंतव्य को भेजा गया

अध्यापकों द्वारा बताया गया की उक्त वाहन एनजीओ द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों और अध्यापकों को स्कूल लाने/ले जाने में प्रयुक्त होता है।वाहन में सवार प्राथमिक विद्यालय लोधिया के 02 अध्यापकों और 05 बच्चों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहनों से उनके गंतव्य को भेजा गया।