अल्मोड़ा:ठंड बढ़ी, लेकिन अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष प्रतेष पांडे ने की नगर में अलाव की मांग

शहर में दिन प्रतिदिन ठंड बढ़ते जा रही है बावजूद इसके अभी तक पालिका द्वारा  अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।जिससे आम जनता समेत राहगीरों को कड़ाके की ठंड की मार पड़ रही है।  लोगों को रात के अलावा सुबह शाम के समय गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। सुबह के समय धूप से कुछ राहत मिल जाती है। लेकिन शाम के समय ठंड का असर शुरू हो जाता है। जैसे-जैसे रात चढ़ती जाती है वैसे-वैसे तापमान गिरने लगता है और ठंड बढ़ जाती है।

आम जनता और असहाय लोगों को पड़ रही ठिठुरन की मार

बता दें कि पूर्व में पंद्रह दिसंबर से पंद्रह जनवरी तक जगह – जगह मोहल्ले में अलाव की व्यवस्था की जाती थी । जिससे आम जनता और असहाय लोगों को ठिठुरन से थोड़ा राहत मिलती थी लोग एकत्रित होकर अलाव का लुत्फ उठाते थे । लेकिन इस बार चौबीस दिसंबर होने के पश्चात भी  पालिका द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।

नगर पालिका से अलाव का आग्रह

जिसको लेकर आज नगर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष प्रतेष पांडे ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भरत त्रिपाठी से मिलकर बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए असहाय लोगों के लिए नगर में रात्रि अलाव की व्यवस्था करने की मांग की ।  विगत वर्षो मे भी नगर पालिका द्वारा जगह- जगह पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी ।इस समय रात्रि के समय अत्यधिक ठंड पड़ने लगी है जिसे देखते हुए  नगर पालिका से आग्रह किया की अलाव की व्यवस्था की जाए ।